पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होने माता सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी का विकास करने को लेकर पत्र लिखा है। उन्होने लिखा है कि माता सीता की जन्मभूमि पुरौना धाम में सुलभ आवागमन के लिए सड़क और रेल मार्ग बेहतर करने की मांग की है।
हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान यात्रा सोमवार से होगी शुरू, कल्पना सोरेन करेंगी नेतृत्व
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठ को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सीतामढ़ी जिले में अवस्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम हेतु सड़क एवं रेल संपर्कता प्रदान करने के लिए पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है। पत्र में भारत सरकार द्वारा बनाए जा रहे अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन हेतु संबंधित मंत्रालयों को उचित निदेश देने का आग्रह किया है। इससे श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ-साथ मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में काफी सुविधा होगी।