रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर 23 सितंबर से कल्पना सोरेन के नेतृत्व में यात्रा शुरू हो रही है। गढ़वा जिले के बंशीधर नगर से इस यात्रा की शुरूआत होगी। योजना को लेकर यात्रा की शुरूआत मंत्री बेबी देवी और विधायक कल्पना सोरेन की अगुवाई में हो रही है।
केंद्रीय कैबिनेट में झारखंड से कुड़मी जाति के सांसद को मिलेगी जगह, अक्टूबर के पहले हफ्ते में जारी होगी BJP उम्मीदवारों की पहली सूचीः शिवराज सिंह चौहान
इस योजना को लेकर पूरे राज्य में 25 हजार आमसभाएं, 7500 सभाएं और 1500 जगहों पर स्वागत समारोह होगा। पलामू प्रमंडल के गढ़वा, मेदिनीनगर और लातेहार जिले कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इस मौके स्थानीय विधायक, मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
23 सितंबर को सुबह 11.45 बजे बंशीधर नगर में आमसभा का आयोजन किया गया है रमना व मेराल में उस दिन सभा होगी। गढ़वा में शाम 7.30 बजे रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है।
24 सितंबर को गढ़वा, मझियांव, हैदरनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर, नावानगर व पाटन में सभा व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। इसके बाद रात दलित छात्रावास में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है। 25 सितंबर को मेदिनीनगर में आमसभा व प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है।