पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजननीति से आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच चुके है। राज्यपाल से मिलकर उन्होने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। पिछले तीन दिनों से चली आ रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच नीतीश के इस्तीफे के साथ आरजेडी और जेडीयू का साथ खत्म हो गया है। राजभवन में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजेंद्र यादव ,मंत्री संजय झा और विजय चौधरी भी सीएम के साथ मौजूद रहें।
नीतीश के राजभवन जाने से पहले सीएम हाउस से राजभवन तक घेराबंदी करके भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया था। नीतीश इस्तीफा देने के बाद अब एनडीए खेमे में शामिल हो रहे है। इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुना जाएगा, इसके बाद एनडीए का प्रतिनिधिमंडल एक बार फिर राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। माना ये जा रहा है कि नीतीश कुमार का शपथग्रहण आज शाम 4 बजे के आसपास ही हो जाएगा। आज मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे।
नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे, राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, बीजेपी के साथ बनाएंगे नई सरकार

Leave a Comment
Leave a Comment