पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व में बन रही नई सरकार के शपथग्रहण की तैयारी जोरो पर है। शाम 5 बजे राज्यपाल नीतीश कुमार को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। इस कार्यकाल में नीतीश कुमार तीसरी बार आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
नीतीश कुमार के साथ आठ विधानमंडल के सदस्य भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी, निर्दलीय विधायक सुमित सिंह, बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और प्रेम कुमार मंत्री पद की शपथ लेंगे।
वही नीतीश की एनडीए में वापसी के साथ ही सहयोगी दलों में नाराजगी शुरू हो गई है। एक ओर चिराग पासवान ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कह दिया कि नीतीश कुमार से उनका नीतिगत विरोध जारी रहेगा। वही अपनी उपेक्षा से नाराज उपेंद्र कुशवाहा शपथग्रहण में शामिल होने की जगह काराकाट के लिए निकल गए थे, लेकिन रास्ते में ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आया। नड्डा ने कुशवाहा को मनाया तब उन्होने शपथग्रहण में शामिल होने की सहमति दी। एनडीए में एकजुटता दिखाने के लिए मांझी और कुशवाहा को भी साथ रखने की कोशिश बीजेपी की ओर से की जा रही है।नई सरकार के शपथग्रहण में शामिल होने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और चिराग पासवान पटना पहुंच चुके है।
नीतीश कुमार की नई सरकारः राजभवन में तैयारी जारी, नेताओं का आना शुरू, नड्डा के मनाने के बाद नाराज कुशवाहा भी होंगे शपथग्रहण समारोह में शामिल

Leave a Comment
Leave a Comment