पटना: बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल के बयान पर बवाल मचा हुआ है। पूर्णिया के रूपौली में हो रहे उपचुनाव के दौरान सरकार के मंत्री ने बयान ने खलबली मचा दी है। दिलीप जायसवाल के बयान राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है।
Nalanda University : 800 वर्षों बाद लौटेगा बिहार का गौरव, पीएम मोदी आज करेंगे दुनिया को नालंदा विश्वविद्यालय समर्पित
दिलीप जायसवाल ने रूपौली में जेडीयू उम्मीदवार कलाधर मंडल के नामांकन के दौरान हुई सभा में बयान दिया कि बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि प्रत्येक जिला में अलग से एसआईटी का गठन होगा, अवैध रूप से जो बदमाश और अपराधी गोली बंदूक लेकर चलता है उसे गोली मारने का आदेश है। कोई अपराधी अब नहीं बचेगा, कही पर। जो गोली बंदूक लेकर चलता है उसे समाप्त कर दिया जाएगा, ये फैसला बिहार सरकार ने अब कैबिनेट में लिया है। अब कोई देह हाथ चमकाने वाले को रूपौली अब नहीं घुसने दिया जाएगा, अवैध गोली बंदूक रखने वाले को रूपौली में अब नहीं घुसने दिया जाएगा। रूपौली में अगर राज होगा तो गरीब का राज होगा।
मंत्री दिलीप जायसवाल के इस बयान को माना जा रहा है कि आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती और उनके परिवार के लिए दिया गया संकेत है। बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके बेटे को मंगलवार को गिरफ्तार करने पूर्णिया पुलिस पटना पहुंची थी। ये सब उस समय हुआ जब बीमा भारती लालू यादव से मुलाकात करके अपने घर लौटी थी। पुलिस बीमा भारती के पति और बेटे को हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करने गई थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीमा भारती के बेटे को आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। मंत्री के बयान को इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है।