पटना : बिहार में तख्तापलट का जैसे जैसे समय नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक तापमान बढ़ता ही जा रहा है। सियासी संकट के बीच लालू यादव अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे है। बैठक में तेजस्वी यादव और लालू यादव आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे है। बैठक में जाने से पहले सभी विधायकों के मोबाइल जमा करा लिये गए है। तेजस्वी ने सुबह में ही अपने तेवर तल्ख करते हुए कह दिया था कि इसबार सत्ता परिवर्तन आसान नहीं होगा। आरजेडी भी अपनी ओर से सरकार बनाने की ताक में है। लालू यादव कोई भी कुर्बानी देकर बिहार में अपनी सरकार बनाना चाहते है। बैठक में जाने से पहले ही आरजेडी नेताओं ने मीडिया के सामने आकर कह दिया था कि अबकी बार आर पार की लड़ाई होगी। नीतीश कुमार ही सरकार बनाने के लिए लालू और तेजस्वी के पास आये थे, नीतीश कुमार के पास हमारे नेता नहीं गए थे।
वही दूसरी ओर बीजेपी कोर कमिटी की बैठक शुरू हो गई है। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के नेतृत्व में बीजेपी की बैठक हो रही है। इस बैठक में सम्राट चौधरी, सुशील मोदी, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, विजय सिन्हा, हरि सहनी समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद है। मीटिंग में जाने से पहले सभी के मोबाइल को बंद करा दिया गया है। निजी होटल मेंं हो रही इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है।
वही जेडीयू विधायकों की बैठक भी शुरू हो गई है,जिसमें मुख्समंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ जाने को लेकर अपने फैसले से अपने नेताओं को अवगत कराएंगे। इसके साथ ही इस्तीफा देने और फिर से सरकार बनाने के लिए राजभवन जाने को लेकर भी समय तय किया जाएगा। माना जा रहा है कि नीतीश कल सुबह 10 बजे इस्तीफा देंगे और शाम में राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बिहार कांग्रेस में टूट की खबर के बीच कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पटना भेज दिया है। ऐसा चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक बीजेपी के संपर्क में है और वो कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते है। कांग्रेस में टूट की खबरों के बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा में टूट की खबर को अफवाह बताया है।
बिहार में सियासी पारा चरम पर, BJP, JDU और RJD की बैठक जारी, नीतीश कल सुबह 10 बजे देंगे इस्तीफा, मांझी ने शाम 7 बजे बुलाई बैठक

Leave a Comment
Leave a Comment