बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पटना में मेट्रो ट्रेन चल जाएगी। राज्य की नीतीश सरकार ने अगले साल चुनाव से पहले अपने खर्च पर मेट्रो ट्रेन दौड़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए कैबिनेट से 115 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की गई है। इस फंड से सरकार 33 करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रेन खरीदेगी।
वहीं, अन्य राशि ट्रैक बिछाने, लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने में इस्तेमाल की जाएगी। पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर पर आईएसबीटी बैरिया से मलाही पकड़ी के बीच ट्रैक बिछाकर अगले साल मेट्रो ट्रेन दौड़ाने का प्लान है। बाद में जायका से कर्ज मिलने पर यह राशि राज्य सरकार को वापस मिल जाएगी।
मीट की दुकान पर इंसान को ही काट डाला, फिर मांस लेकर गया घर; घटना ने हिला डाला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक में राज्य कैबिनेट ने इसकी मंजूदी दी। राशि स्वीकृत होने के बाद प्राथमिक कॉरिडोर पर अगले वर्ष मेट्रो परिचालन शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। राज्य सरकार अगले साल 15 अगस्त तक पटना के बैरिया से मलाही पकड़ी के बीच 6.5 किलोमीटर की दूरी में मेट्रो परिचालन शुरू करना चाह रही है। जायका से ऋण नहीं मिलने के चलते इसमें बाधा आ रही थी।
जनरल कंसल्टेंट की नियुक्ति पर मिलेगा जायका ऋण
राज्य सरकार और जायका के बीच हुए इकरारनामे के अनुसार ट्रैक बिछाने, ट्रेन खरीदने, लिफ्ट-एस्केलेटर का काम जायका के लोन से होना है। जायका ऋण तभी मिलेगा जब जनरल कंसल्टेंट की नियुक्ति हो जाएगी। कंसल्टेंट नियुक्ति के बाद निविदा प्रक्रिया में समय लगेगा।
ऐसे में लोन की आस में विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो परिचालन संभव नहीं था। इसीलिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि बिहार वित्त नियमावली के नियम 131 ज्ञ(ड़) के तहत 115.10 करोड़ रुपये मेट्रो परिचालन के लिए दिए जाएं ताकि इसे अगले वर्ष अगस्त तक शुरू किया जा सके।
बिहार में गरीबों के लिए मुसीबत बन चुकी है शराबबंदी; पटना HC ने की कड़ी टिप्पणी
33 करोड़ में खरीदी जाएगी एक ट्रेन
बिहार कैबिनेट ने गुरुवार को 115 करोड़ रुपये की राशि पटना मेट्रो के लिए स्वीकृत की है। इसमें 62.10 करोड़ रुपये ट्रैक बिछाने पर खर्च होंगे। 33 करोड़ से एक ट्रेन खरीदी जाएगी। इसके अलावा 20 करोड़ रुपये लिफ्ट-एस्केलेटर लगाने पर खर्च होंगे। राज्य सरकार द्वारा दी गई राशि जायका ऋण मिलने पर समायोजित कर ली जाएगी।
6.1 किलोमीटर की दूरी में दौड़ेगी ट्रेन
पटना मेट्रो का प्राथमिक कॉरिडोर आईएसबीटी पाटलिपुत्र, बैरिया से मलाही पकड़ी के बीच है। इस कॉरिडोर की लंबाई 6.10 किलोमीटर है। इसके बीच पांच स्टेशन हैं। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बाद जीरो माइल, भूतनाथ रोड, खेमनीचक और मलाही पकड़ी इसके स्टेशन हैं। पहले चरण में इन्हीं स्टेशनों के बीच ट्रेन दौड़ेगी।