रांची: बीजेपी के 18 निलंबित विधायक विधानसभा के लॉबी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चैंबर के बाहर प्रदर्शन कर रहे है। सभी विधायक मुख्यमंत्री जवाब दो के नारे लगा रहे है। विधायकों की मांग है कि मुख्यमंत्री 2019 के चुनावी वायदों को लेकर सदन में जवाब दे।
झारखंड में बालू की बढ़ी कीमतों को लेकर BJP का अनोखा प्रदर्शन, विधानसभा के अंदर तराजू लेकर बेचने लगे 1000 रूपये किलो बालू
इससे पहले मुख्यमंत्री से सदन में रोजगार, नियोजन नीति और स्थानीय नीति समेत कई मांगों को लेकर बुधवार की दोपहर को बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के अंदर प्रदर्शन शुरू किया था। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी। लेकिन सदन स्थगित होने के बाद भी विपक्ष के विधायक विधानसभा के अंदर जमे रहे। शाम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हे अपना धरना खत्म करने की बात कहने के लिए विधानसभा के अंदर गए लेकिन बीजेपी विधायक नहीं माने। बाद में रात को विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर विधायकों को मार्शल आउट किया गया। फिर भी विधायक विधानसभा के अंदर जमे रहे है और रात विपक्ष के लॉबी में बिताई। इसके बाद गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 18 विधायकों को निलंबित कर दिया था।