रांची: बीजेपी और आजसू के विधायक विधानसभा के अंदर सदन खत्म होने के बाद सदन के अंदर धरने पर बैठे हुए है। लाइट, एसी , पंखा बंद होने के बाद अंधेरे में भी विपक्ष के विधायक धरने पर बैठे है। बीजेपी के सदस्यों की मांग है कि जबतक सरकार 2019 के चुनावी वायदे पर अपना जवाब नहीं दे देती तक तक उनका धरना जारी रहेगा। रोजगार, स्थानीय नीति समेत कई मुद्दों पर विपक्ष के विधायक मुख्यमंत्री के जवाब की मांग कर रहे है। विधायकों का कहना है कि जबतक जवाब नहीं आता तबतक वो धरने पर बैठे रहेंगे। लाइट, एसी, पंखा सब बंद कर दिया गया है फिर भी वो यहां डटे रहेंगे।
धरने पर बैठे हुए विधायकों का आरोप है कि वो झारखंड के लोगों की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए लेकिन सरकार के इशारे पर हमारी लाइट काट दी गई है, पंखा और बिजली बंद कर दिया गया है। पानी पाने की समस्या हो रही है, शौचालय जाने में दिक्कत हो रही है। जो सदस्य बाहर जा रहे है उन्हे अंदर नहीं आने दिया जा रहा है और जो अंदर है उन्हे बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।