रांची: झारखंड में बालू की बढ़ी कीमतों को लेकर बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा परिसर पर अनोखा प्रदर्शन किया। तराजू लेकर बीजेपी के विधायक सीढ़ी पर बैठ गए और बालू बेचने लगे। विधानसभा से निलंबित विधायकों ने 1000 रुपये किलो बालू बेचकर प्रदर्शन किया।
पांकी के विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता अपने सिर पर बालू बेच रहे थे तो कोडरमा से बीजेपी विधायक नीरा यादव तराजू लेकर तौलकर बालू बेचने लगी। बीजेपी का कोई सदस्य कैश देकर बालू खरीद रहा था तो कोई उधार लेकर बालू खरीदने लगा। पांकी विधायक बालू ले लो बालू की आवाज लगाते रहे, पलामू-गढ़वा का बालू 1000 रुपये किलो बालू ले लो, मिथिलेश ठाकुर के आदमी को देना पड़ गया, नदी में पानी आ गया, भाड़ा देना पड़ गया इसलिए 1000 रुपये किलो बालू बेच रहे है। पलामू-गढ़वा में इससे महंगा बालू बिक रहा है। वही विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इतना महंगा राज्य में हो गया है कि गरीब आदमी कहां से बालू खरीद पाएगा, हम राज्य की हकीकत बता रहे है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने इससे पहले विधानसभा में बालू की बढ़ी कीमतों को लेकर बड़ा एलान कर दिया था जिसमें उन्होने कहा था कि जो राज्य के गरीब इनकम टैक्स नहीं देते उनको राज्य सरकार फ्री में बालू देगी ताकि वो अपना घर बना सके। अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे गरीबों के घर निर्माण पर महंगे बालू का असर पर रहा है इसके बाद मुख्यमंत्री ने गरीबों को राहत देने की घोषणा की थी। उसके बाद भी शुक्रवार को विधानसभा सत्र के आखरी दिन बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया।