बिहार के वैशाली में सुबह-सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। राज्य के वैशाली जिले में NIA की टीम ने रेड पड़ी है। जिले के हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित एक मकान में एनआईए की टीम की छापेमारी चल रही है।
बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह 5:00 बजे ही एनआईए की टीम हाजीपुर पहुंची थी। मकान के अंदर 4 घंटे से टीम छानबीन कर रही है। हालांकि, अभी इस छापेमारी को लेकर कुछ भी बताने से इनकार किया गया है।
वकील साहब ने भेजा है… पटना में अधिवक्ता की बेटी को बंधक बना दिनदहाड़े चोरी
इससे पहले सीतामढ़ी जिले में भी एनआईए की टीम ने 13 दिसंबर को छापेमारी की थी। टीम ने बाजपट्टी में एक मुर्गा दुकानदार अब्दुल अलीम के घर छापेमारी की थी। इस दौरान अब्दुल अलीम से काफी देर तक पूछताछ भी हुई थी। इस छापेमारी को लेकर उस वक्त कहा जा रहा था कि टीम असम से जुड़े एक मामले में आरोपित की निशानदेही पर यहां पहुंची थी।
टीम के सदस्यों ने अब्दुल अलीम के घर में रखी पेटी, अलमीरा इत्यादि को खंगाला था। एनआईए ने अब्दुल अलीम का मोबाइल भी जब्त कर लिया था। अब्दुल अलीम से बाद में एटीएस के अधिकारियों ने भी पूछताछ की थी।
बिना नोटिस के गिरफ्तारी पर भड़का हाई कोर्ट, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी को सुनाई सजा