लातेहार: पलामू एसीबी ने भ्रष्ट्राार के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर पंचायत सचिव को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
Gangster Aman Saw को पलामू सेंट्रल जेल से गिरिडीह किया गया शिफ्ट, बुधवार को NIA ने किया था अमन के घर पर रेड
लातेहार के बालूमाथ प्रखंड में पंचायत सचिव अर्जुन राम को एसीबी की टीम ने 5000 हजार रूपये रिश्वते लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य के संबंध में पंचायत सचिव रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम को पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायत मिली थी, उसी के आधार पर कार्रवाई की गई है।
अपने ही आभार यात्रा में नजर नहीं आये गिरिडीह सांसद, सुदेश और चंद्रप्रकाश में दिख रही है दूरियां