डेस्क: इस वक्त की बड़ी खबर नेपाल की राजधानी काठमांडू से आ रही है जहां एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान विमान हादसा हो गया है। काठमांडू से पोखरा जा रहे प्लेन के क्रैश होने से कई यात्रियों के मरने की खबर है।
कैमरून में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूर की हुई वतन वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में पायलट की जान बच गई और अबतक 18 शव निकाले जा चुके है। प्लेन सौर्य एयरलाइंस का विमान का नंबर 9N – AME (CRJ 200) था।शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ. हादसे के बाद प्लेन से आग के गोले निकलते भी देखे गए हैं।
सौर्य एयरलाइंस का CRJ7 (Reg-9NAME) विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 11:11 बजे पोखरा के लिए काठमांडू से उड़ा, दाएं मुड़ा और रनवे के पूर्वी हिस्से में एक जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। 18 लोगों के शव बरामद किए गए और 1 घायल व्यक्ति को बचाकर अस्पताल ले जाया गया: त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (TIA)