पटना: नीट पेपर लीक माममे में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले CBI को एक बड़ी सफलता मिली है। सीबीआई पेेपर लीक के सॉल्वर्स कनेक्शन तक पहुंच गई है। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में पटना एम्स के 4 डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। चारों डॉक्टर 2021 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स है, इसने सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने तीनों डॉक्टर के कमरें को सील कर दिया है, इनके लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त कर लिये है।
IAS अधिकारी, पूर्व विधायक पर महिला वकील से गैंगरेप को SSP ने जांच में पाया सही,FIR निरस्त करने को हाईकोर्ट में दी गई याचिका
CBI ने NEET पेपर लीक होने से लेकर उसे सेटिंग वाले अभ्यर्थियों तक पहुंचाने का पूरा नेटवर्क जोड़ा है। पेपर ले जाने वाले ट्रक से पर्चा उड़ाने वाले पंकज को भी CBI पकड़ चुकी है जिसका हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से कनेक्शन मिला था ।हजारीबाग के इसी स्कूल से पेपर संजीव मुखिया तक पहुंचा था।संजीव मुखिया अभी भी सीबीआई की पकड़ से बाहर है। 15 जुलाई को संजीव मुखिया के अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। . पटना सिविल कोर्ट के ADJ 5 ने जमानत याचिका को पटना स्थित CBI 2 की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया।