नई दिल्लीः NEET-UG Paper Leak के आरोपों और फजीहत के बाद मोदी सरकार ने एक और एग्जाम को कैंसिल कर दिया है । हाल ही में NEET-UG की विश्वसनीयता पर उठे आरोपों के मद्देनजर, Ministry of Health ने NEET-PG Entrance Examination को स्थगित करने का फैसला किया है । 23 जून को NEET-PG Entrance होने वाला था इस परीक्षा का संचालन National Board of Examination (NBE) द्वारा किया जाता है।
सरकार द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक “ Ministry of Health ने यह ऐहतियाती कदम उठाया है । निर्णय लिया है कि 23 जून, 2024 को आयोजित होने वाली NEET-PG Entrance Examination को postpone कर दिया जाए। नई परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।”
Ministry of Health ने छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और बताया कि यह निर्णय उनके के सर्वोत्तम हित में और examination process की शुद्धता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
इधर NEET-UG Paper Leak के आरोपों के बाद NTA की फजीहत देखते हुए सरकार ने महानिदेशक को बदल दिया है ।प्रदीप सिंह खरोला, आईएएस (केएन:85) (सेवानिवृत्त) को शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के महानिदेशक बनाया गया है ।