दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुना जाएगा। बैठक में बीजेपी और एनडीए में शामिल दल शामिल होंगे।
Watch: Kangana Ranaut को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चांटा मारने वाली सिपाही का आया वीडियो, जानिए कंगना के किस बयान पर थीं CISF की कुलविंदर कौर नाराज
संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए का प्रतिनिधिमंडल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से शाम 5 बजे मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 सीट मिली है जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली है। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारियां शुरू हो गई है। वो 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शुक्रवार को नीतीश कुमार और चिराग पासवान अपने सांसदों के साथ बैठक भी करेंगे।