पश्चिमी सिंहभूम : जिले के गुआ थानाक्षेत्र के रहने वाला राम राउत इटली में रहकर पिछले एक साल से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। नये साल के मौके पर बेटे का फोन इटली से नहीं आया तो घर वालों ने इटली बेटे को फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। लगातार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाने से परिवार वालों का टेंशन बढ़ने लगा। उसके बाद घर वालों ने 2 जनवरी को दिन मकान मालिक को फोन किया और बताया कि राम राउत फोन रिसीव नहीं कर रहा है।
राम राउत के घर से फोन आने के बाद मकान मालिक राम राउत के कमरे में गए तो देखा बाथरूम में मृत पड़ा हुआ है। राम के मकान मालिक ने उसके परिवार वालों को उसके बाथरूम में मृत पड़े होने की जानकारी दी तो परिवार वालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और रो रो कर उनका बुरा हाल हो गया। अब परिवार वाले अपने बेटे के शव के लिए गुहार लगा रहे है। मृतक के पिता ने उपायुक्त अनन्य मित्तल को आवेदन देकर बेटे के शव को जल्द घर लाने की गुहार लगा रहे है।
घर वालों का कहना है कि राम की मौत कैसे हुई इसको लेकर भी उनके पास कोई जानकारी नहीं दी गई है। वो एक हादसा था या कुछ और कुछ भी नहीं पता। पिछले 6 दिनों से वो बेटे के शव की बाट जोह रहे है लेकिन अबतक न तो विदेश मंत्रालय की ओर से, न इटली में भारतीय दूतावास से और न ही झारखंड सरकार से कोई खास मदद मिल पाई है।