चाईबासा: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा.क.पा. (माओवादी) के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। संगठन के शीर्ष नेता फेमस बेसरा और उसकी टीम की गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने एक व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन 203 और 209 तथा CRPF की 26, 60, 134, 174, 193 व 197 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए इस अभियान में सुरक्षाबलों ने विभिन्न इलाकों से कुल 10 आईईडी, डेटोनेटर, बैटरी, वायर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 18 पाइप, 15 मीटर रस्सी और अन्य दैनिक उपयोग की नक्सली सामग्री बरामद की।
13 व 14 अप्रैल को जरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ककबुरु जंगल इलाके में नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए 5 आईईडी को सुरक्षाबलों ने समय रहते डिफ्यूज किया। इसी प्रकार, आज दिनांक 15 अप्रैल को टोंटो थाना क्षेत्र के युबिया और चिड़ाबाजार जंगल क्षेत्र में 2 और आईईडी बरामद कर निष्क्रिय किए गए।
बरामद आईईडी में 15 किलो, 10 किलो, 5-5 किलो और 4-4 किलो के विस्फोटक शामिल हैं, जिनकी योजना सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से बनाई गई थी। बरामद आईईडी के साथ-साथ डेटोनेटर, 2 बैटरी, वायर, 1 इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, 18 पाइप, 15 मीटर रस्सी और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियां भी मिली हैं।
सुरक्षा बलों द्वारा चलाया गया यह अभियान अब भी जारी है। इन कार्रवाइयों से नक्सली नेटवर्क को गहरा झटका लगा है और क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।