लोहरदगा : भंडरा थानाक्षेत्र के धनामुंजी मोड़ के पास रविवार देर शाम एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान भंडरा थानाक्षेत्र के मसमानों गांव निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता लखन लोहरा उर्फ सरदार के रूप में की गई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता लखन लोहरा साप्ताहिक बाजार करके सेमरा लौट रहे थे उसी दौरान विपरीत दिशा से नशे की हालत में आ रहे साइकिल सवार जोगो उरांव लखन लोहरा के पास आकर अपना नियंत्रण खो बैठा। साइकिल से बचने के दौरान लखन लोहरा अनियंत्रित हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वही दूसरी ओर नशे के हालत में जोगो उरांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा में भर्ती कराया गया है। लखन लोहरा के मौत की सूचना के बाद इलाके में शौक की लहर दौड़ गई है।