पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान आया है। उन्होने कहा है कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए। तीसरे चरण के वोटिंग के बीच लालू यादव के इस बयान के बड़े राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है।
लालू यादव ने कहा, ‘वोट हमारे तरफ जा रहा है .. बीजेपी वाले डर गए है कि लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं. बीजेपी वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं ।जनता समझ गई है बीजेपी को .. आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को पूरा.’
हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी बेल ? आज होगी अर्जेंट सुनवाई; झारखंड हाईकोर्ट ने नहीं दी थी जमानत
लालू ने आगे कहा, ‘बहुत अच्छा वोटिंग हो रही है. हर तरफ बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हुई हैं ।हमारे पक्ष में सारा वोटिंग हो रहा है. बीजेपी वाले भड़का रहे हैं क्योंकि वो डर गए हैं ।आरक्षण का प्रावधान है… वो तो लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। ये बात जनता समझ चुकी है.’
लालू प्रसाद यादव ने कहा, “मंडल कमीशन मैंने लागू किया था। आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है धर्म के आधार पर नहीं होता है। अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग बनाया था। तीसरे चरण का रूख हमारे पक्ष में है। 400 पार की बात ये मनोवैज्ञानिक दबाव के लिए बोल रहे हैं। ये लोग 200 भी नहीं पार कर रहे हैं। ये लोग दलित पिछड़ा विरोधी हैं।”
ये बाते आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने तीसरे चरण के वोटिंग के दौरान कही है। विधानपरिषद में हो रहे नवनिर्वाचित विधानपार्षदों के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही।