रांची : इस वक्त की बडी खबर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी से पूछताछ को लेकर आ रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखा गया है। जिसमें ये जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 31 जनवरी का समय दिया है।
दिल्ली स्थित ईडी के सूत्र बता रहे है कि मुख्यमंत्री अपने दिल्ली स्थित आवास पर नहीं है, सुबह 7 बजे ही ईडी की टीम वहां पहुंची थी। ईडी के अधिकारी सीएम के दिल्ली स्थित आवास से कुछ दस्तावेज लेकर निकले है। जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम सीएम से पूछताछ करने उनके आवास पर मौजूद है।
CM को अबतक 10 समन भेजे जा चुके है,कब-कब भेजे गए समन
पहला समन -8 अगस्त को भेजा गया, 14 अगस्त को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया.
दूसरा समन- 19 अगस्त को भेजा गया, 24 अगस्त को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया.
तीसरा समन- 1 सितंबर को भेजा गया, 9 सितंबर को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया.
चौथा समन- 17 सितंबर को भेजा गया, 23 सितंबर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया.
पांचवा समन- 26 सितंबर को भेजा गया, 4 अक्टूबर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया.
छठा समन- 11 दिसंबर को भेजा गया, 12 दिसंबर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया.
सातवां समन- 29 दिसंबर को भेजा गया, इस समन में ED ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समय और जगह खुद तय करने को कहा.
आठवां समन- 13 जनवरी को भेजा गया, 16-20 जनवरी तक बयान दर्ज कराने का समय.
पूछताछ- 20 जनवरी को हेमंत सोरेन से पहली बार पूछताछ हुई.
नौवां समन- 25 जनवरी को भेजा गया, पूछताछ के लिए 27 जनवरी के लिए कहा गया.
दसवां समन- 27 जनवरी को भेजा गया,बयान दर्ज कराने के लिए 29-31 जनवरी तक का समय दिया गया ।ये पूछताछ रांची में होनी थी,लेकिन इसी बीच हेमंत सोरेन दिल्ली आ गए और ED उनके दिल्ली के आवास 5/1 शांति निकेतन पहुंच है।