रांची : मुख्यमंत्री के खिलाफ हो रहे ईडी की कार्रवाई को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रविवार को रांची के सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। जेएमएम कार्यकर्ता केंद्र सरकार और बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसी का दुरूपयोग करके हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर मोरहाबादी से राजभवन तक मार्च कर रहे थे लेकिन रास्ते में ही पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगाकर जेएमएम कार्यकर्ताओं को रोक दिया। जेएमएम के राजभवन मार्च को लेकर राजभवन के पास भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इस पैदल मार्च में गुमला से विधायक भूषण तिर्की भी शामिल हुए थे। शनिवार को जेएमएम कार्यकर्ताओं ने जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला था।
पैदल मार्च में शामिल जेएमएम कार्यकर्ता व नेताओं ने केंद्र सरकार साजिश के तहत हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है,राज्य सरकार विकास का काम कर रही है ।लेकिन भाजपा को यह हजम नहीं हो रहा है, केंद्र सरकार सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा रही है, लेकिन पार्टी के नेता व कार्यकर्ता केंद्र के इस रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे ।केंद्र और भाजपा अगर सीएम को परेशान करना बंद नहीं करते हैं तो आने वाले चुनाव में भाजपा का सत्ता से उखाड़ फेकेंगे । नेता-कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के नेता कार्यकर्ता हर दिन धरना प्रदर्शन करेंगे।