रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर नये साल की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शनिवार को झारखंड के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस के बेटे रितेश बैस, चतरा से बीजेपी सांसद कालीचरण सिंह, चतरा से चिराग पासवान की पार्टी के एकलौते विधायक जर्नादन पासवान ने कांके रोड़ स्थित आवास पर मुलाकात कर नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी।
रांची में शीतलहर का प्रकोप, DC ने दिये स्कूलों को बंद करने का आदेश
इसके साथ ही झारखंड में पदस्थापित कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हे नये साल की बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव मुकेश कुमार, सचिव मनोज कुमार, निदेशक शशि प्रकाश सिंह, रिम्स के निदेशक डॉ० राजकुमार, प्रबंध निदेशक कृतिश्री जी, उपायुक्त कोडरमा मेघा भारद्वाज, उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यर्थी, उपायुक्त रामगढ़ चन्दन कुमार एवं उपायुक्त खूंटी लोकेश मिश्र ने मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी अपनी ओर से सभी को नूतन वर्ष की बधाई एवं मंगलकामनाएं दी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय में जेल आईजी सुदर्शन मण्डल, आईजी ऑपरेशन ए. वी होमकर, डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम, एसएसपी रांची श्री चन्दन सिन्हा एवं जैप-10 कमांडेंट पियूष पांडेय ने मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्यमंत्री ने भी सभी को नव वर्ष की बधाई एवं उनके मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
यहीं नहीं मुख्यमंत्री से शनिवार को सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को 19 जनवरी 2025 को गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित “गुरु गोविन्द सिंह जयंती उत्सव” में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।