रांची: सितंबर में हुए जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके रोड़ स्थित आवास पर की मुलाकात। अभ्यर्थियों की ओर से पांच छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।
‘आपको ग्रामीण विकास मंत्री नहीं बनाया, हेमंत सोरेन का पुतला फूंकेंगे’ मंत्री इरफान आंसारी और कार्यकर्ताओं की बातचीत का वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री से मिले छात्रों ने प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन के माध्यम से सफल परीक्षा के आयोजन के लिए हेमंत सोरेन का आभार जताया। इसके अलावा अन्य अभ्यर्थियों ने बापू वाटिका के पास इकट्ठा होकर पेपर लीक के आरोपों का जवाब दिया। सफल अभ्यर्थियों का आरोप है कि कोचिंग संस्थान अपने स्वार्थ के लिए इस तरह की बातें कह रहे है, जो भी अभ्यर्थी सफल हुए है सब अपने मैरिट के आधार पर हुए है , 35 लाख में नौकरी लेने की बातें सरासर गलत है। अभ्यर्थियों ने कहा कि क्या से कोचिंग सेंटर हाईकोर्ट के आदेश के बाद माफी मांगेंगे। उन्होने सफल अभ्यर्थियों की मेहनत का अपमान किया है, उनपर मानहानि का केस होना चाहिए।