देवघर : जिले के मधुपुर थानाक्षेत्र इलाके में मुखिया के बेटे पर ग्रामीणों ने कंबल चोरी करने का आरोप लगाया है। लोगों का आरोप है कि मुखिया के बेटे को उन्होने कंबल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। गांव वालों ने थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दी है और पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
मधुपुर थाना के भेड़वा पंचायत की मुखिया मुंद्रिका देवी के बेटे पर ग्रामीणों ने कंबल चोरी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने दावा किया कि उन्होने मुखिया के बेटे रवि कुमार को पंचायत सचिवालय भवन से ठेले पर तीन गांठ कंबल लादकर रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और बीडीओ को दी। जब मौके पर पुलिस और बीडीओ पहुंचे तो ग्रामीण कार्रवाई की मांग करने को लेकर हंगामा करने लगे। पुलिस टीम और बीडीओ को समझाने पर मामला शांत हुआ।