डेस्कः बीजेपी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई है। दिल्ली की अदालत ने कपिल मिश्रा के खिलाफ 2020 में हुए दिल्ली दंगो से जुड़े मामले में जांच के आदेश दिये है। अदालत ने दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।
कोर्ट ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ संज्ञेय अपराध पाया है। अब दिल्ली दंगे के मामले में कपिल मिश्रा के खिलाफ जांच होगी और मुकदमा चलेगा।न्यायाधीश यमुना विहार निवासी मोहम्मद इलियास द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, जिसमें एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी, जिसका दिल्ली पुलिस ने विरोध किया और दावा किया कि दंगों में मिश्रा की कोई भूमिका नहीं थी।