रांची: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से हिनू स्थित ईडी ऑफिस में पूछताछ हो रही है। ईडी के अधिकारी पति-पत्नी दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है।
रीता लाल के नाम से कई जगहों पर निवेश
संजीव लाल और उनके सहायत जहांगीर को सोमवार को ईडी ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। इनके आवास से 35 करोड़ रूपये प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बरामद किये थे। छापेमारी के दौरान मिले कागजातों की जांच में संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से जुड़े कई फाइनेंशियल डिटेल ईडी को मिले थे। बताया जा रहा है कि बिल्डर मुन्ना सिंह की कंपनी में रीता लाल डायरेक्टर थी। कई फाइनेंशियल काम रीता लाल की देखरेख में हुआ करता था। छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर रीता लाल को समन भेजा गया था। गुरूवार दोपहर रीता लाल ईडी दफ्तर पहुंची उस समय से उनसे संजीव लाल के निवेश और बरामद किये गए कैश को लेकर पूछताछ की जा रही है। पति-पत्नी को सामने बैठाकर ईडी दोनों के बातों को मिला रही है।