डेस्कः उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। उनकी मुख्य धारा की राजनीति में एक बार फिर से एंट्री हो गई है। रविवार को हुई पार्टी की हाईलेवल मीटिंग में आकाश को बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला हुआ।
कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह की मुश्किलें और बढ़ी, बोकारो उपायुक्त ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी रिपोर्ट
मायावती ने अपने भतीजे आकाश को बीएसपी का चीफ नेशनल कॉडिनेटर बनाया है। आकाश को पार्टी के तीन नेशनल कॉडिनेटर रिपोर्ट करेंगे। रविवार को हुई बीएसपी की बैठक में आकाश अपनी बुआ मायावती के साथ साए की तरह नजर आए।सूत्रों के मुताबिक, आगामी चुनाव में आकाश आनंद पार्टी के प्रचार की कमान भी संभालेंगे। बसपा में फिलहाल तीन नेशनल कॉर्डिनेटर बनाए गए हैं। इनके ऊपर चीफ ने नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद रहेंगे। जिन्हें नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया गया है, उनमें राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम का नाम शामिल है। रामजी गौतम संगठन में बिहार प्रदेश के प्रभारी भी हैं। आकाश आनंद की सियासी जिम्मेदारी बढ़ाने के फैसले से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार माना जा रहा है।
बैठक के बाद बीएसपी की ओर से दो पेज का प्रेस रिलीज जारी किया गया