डेस्कः उत्तरप्रदेश के मथुरा में लस्सी बेचने को लेकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल है। मथुरा में बरसाना मंदिर के मेन रोड़ पर दो दुकानदारों में लस्सी के ग्राहक को अपनी ओर बुलाने को लेकर जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडा और पत्थरबाजी के बीच एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई।
मनीष कश्यप भिड़ गए यूटयूबर्स से, हुई धक्का-मुक्की, जन सुराज के कार्यक्रम में जमकर हंगामा
बागपत में चाट युद्ध के बाद अब मथुरा के लस्सी युद्ध का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, मथुरा में लाडली जी मंदिर की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर लस्सी बेचने वाले दुकानदारों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चल रहे हैं। इस बवाल में कई लोग चोटिल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी फैल गई और इलाके में दहशत व्याप्त हो गई। लेकिन पूरी घटना के दौरान पुलिस नदारद रही।
पटना में ‘डॉग बाबू’ का निवास प्रमाण पत्र बनाने के मामले में डीएम की कार्रवाई, एक निलंबित, दूसरा बर्खास्त
मामले में में एसपी देहात सुरेश चंद रावत का कहना है कि दो पक्षों में विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना संज्ञान में आई है। लस्सी विक्रेताओं में ग्राहकों को लेकर मारपीट हुई है। मारपीट में एक महिला भी घायल हुई है। जांच-पड़ताल की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
Mathura Lassi War— Kulhad से हमला, लाठियां चलीं... बरसाना, मथुरा में लस्सी बेचने वालों के दो गुट आपस में बुरी तरह भिड़ गए। वजह थी – ग्राहक खींचने की जंग! — लाठी, डंडे और कुल्हड़ तक चले – जैसे जंग का मैदान बन गया हो — एक महिला घायल हुई#UttarPradesh #mathuranews pic.twitter.com/dO39PSLNfK
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 29, 2025







