रांचीः जैक मैट्रिक पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह से मास्टरमाइंड सहित छह को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी गिरिडीह के बरगंडा से गिरफ्तार किया है।
रामगढ़ में कथित लव जिहाद को लेकर प्रदर्शन, चितरपुर में दुकानें बंद कराई गई, पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने ट्रक से पेपर को भवन के अंदर रखे जाने के दौरान ही पेपर की चोरी कर ली। हालांकि की इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मैट्रिक का पेपर जिस स्ट्रांग रूम में रखा गया था उसके अंदर ट्रक नहीं घुस पा रहा था, ऐसे में ट्रक से पेपर को उतारकर टोटो पर लादकर भवन तक लाया गया। जिस भवन में पेपर को रखा गया था वहां सीसीटीवी कैमरा तक नहीं था। हालांकि उस भवन में पुलिस बल जरूर तैनात किये गये थे। ऐसे में प्रशासन की ओर से चूक कैसे हुई पुलिस उसकी जांच कर रही है। स्ट्रांग रूम में तैनात जवान के मुताबिक इस भवन के नीचे हिस्से में नगर निगम के लोग भी हर रोज आते थे और ब्लीचिंग पाउडर लेकर जाते थे।