रांची: झारखंड सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से कैश बरामदगी मामले में रांची स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ हो रही है। मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी रहे संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से भी ईडी कैश बरामदगी मामले में पूछताछ कर रही है।
कोल किंग अनूप मांझी उर्फ लाला ने किया सीबीआई कोर्ट में सरेंडर, पश्चिम बंगाल से यूपी तक चलाता है काला सिक्का, बड़े-बड़े नेताओं के घर पहुंचाता है नोटों का सूटकेस
6 मई को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर आलम के घर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ईडी की टीम को उनके आवास से 35.23 करोड़ रूपया कैश और आभूषण के साथ संपत्ति से जुड़े कागजात और टेंडर के कमीशन को लेकर दस्तावेज मिले थे। ईडी की टीम इसी मामले को लेकर इन लोगों से पूछताछ कर रही है। ईडी ने 12 मई को आलमगीर को समन जारी कर 14 मई को पूछताछ के बुलाया था। संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से ईडी इससे पहले भी पूछताछ कर चुकी है।