पटना: सासाराम लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार बदलने की तैयारी में है। पार्टी ने इसको लेकर रणनीति भी बना ली है। सासाराम से कांग्र्रेस उम्मीदवार मनोज राम और उनके बेटे पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप लगने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। पार्टी नहीं चाहती है कि लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को लेकर कोई नकारात्मक महौल बने जिससे पार्टी को प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर कोई नुकसान हो।
Sasaram से कांग्रेस उम्मीदवार पर गिरफ्तारी की तलवारः बेटे के साथ मिलकर नाबालिग से यौन शोषण करने का आरोप, बेटा अरेस्ट
मनोज की जगह छेदी
सासाराम राम में मनोज की जगह कौन उम्मीदवार हो इसको लेकर फैसला कर लिया गया है बस इसके औपचारिक एलान की देरी है। कांग्रेस मनोज राम की जगह सांसद छेदी पासवान को उम्मीदवार बना रही है। छेदी पासवान का बीजेपी ने इस बार टिकट काट दिया है उनकी जगह शिवेश राम को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। छेदी पासवान के नाम पर कांग्रेस आलाकमान के बीच सहमति बन गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह और कांग्रेस के संगठन महाप्रभारी केसी वेणुगोपाल से छेदी पासवान की बात हो गई है दोनों छेदी पासवान के नाम पर सहमति दे चुके है। छेदी पासवान कांग्रेस की सदस्यता लेने दिल्ली रवाना हो गये है। वही कांग्रेस उम्मीदवार मनोज राम को कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है। मनोज राम दिल्ली पहुंच चुके है। बताया जा रहा है कि मनोज राम की जगह छेदी पासवान को उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर औपचारिक बैठक होगी उसके बाद छेदी पासवान के नाम का एलान कर दिया जाएगा।
Soren Family में राजनीतिक बयानबाजी, बसंत का दावा-भाभी करेंगी घर वापसी, सीता का पलटवारः कल्पना ने किया JMM पर कब्जा बसंत होंगे BJP में शामिल
मनोज का बेटा हो चुका है अरेस्ट
मनोज राम और उनके बेटे उज्जवल कुमार सहित चार लोगों पर नागालिग से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता ने कैमूर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद एसपी के आदेश पर कुदरा थाने में आठ अप्रैल 2024 को कांड संख्या 130 24 दर्ज किया गया।पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए कांग्रेस उम्म्मीदवार मनोज राम के बेटे उज्जवल कुमार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। मनोज राम भी इस केस में नामजद अभियुक्त बनाये गए है, उनपर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।