पटना : आरजेडी ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवारों का एलान कर दिया। मनोज झा एक बार फिर से राज्यसभा में आरजेडी का प्रतिनिधित्व करेंगे। वही अशफाक करीम को इसबार निराशा हाथ लगी है, उनकी जगह आरजेडी ने तेजस्वी यादव के पार्लिर्टिकल एडवाइजर और करीबी संजय यादव को राज्यसभा में अपना उम्मीदवार बनाया है। आरजेडी के ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई।
माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सीट की संख्या और विधानसभा चुनाव में हुए समझौते के आधार पर हमें राज्यसभा सीट मिलनी चाहिए थी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेजस्वी यादव को फोन आया उसके बाद हमें समझौता करना पड़ा और अपनी दावेदारी छोड़नी पड़ी। गठबंधन में ऐसा करना पड़ता है।
वही बुधवार को बीजेपी की ओर से भीम सिंह, धर्मशीला गुप्ता और जेडीयू की ओर से संजय झा ने विधानसभा जाकर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश सिंह ने भी नामांकन किया लेकिन आरजेडी का कोई बड़ा नेता इस दौरान उनके साथ मौजूद नहीं रहा।