रांचीः झारखंड कैडर के 2002 बैच के अधिकारी मनीष रंजन को जेएसएससी का अध्यक्ष बनाया गया है। मनीष रंजन झारखंड में कई विभागों के सचिव रह चुके है। मूल रूप से मनीष रंजन बिहार के सारण जिले के रहने वाले है। उन्होने अपनी स्कूली शिक्षा झारखंड के नेतरहाट में पूरी की थी।राज्य सरकार ने एटीआई के निदेशक मनीष रंजन को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।मनीष रंजन प्रशांत कुमार के अवकाश से लौटने तक जेएसएससी चेयरमैन के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।प्रशांत कुमार दो मई तक अर्जित अवकाश पर है। उनके पास जेएसएससी चेयरमैन के साथ वित्त विभाग भी था। वित्त विभाग उनके अवकाश से लौटने तक प्रधान सचिव गृह विभाग वंदना डाडेल देखेंगी।कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग में इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
सरहुल और रामनवमी जुलूस में बिजली कटौती को लेकर हाईकोर्ट सख्त, पूछा-किस नियम के तहत काटी लाइट, राज्य सरकार और विभाग से मांगा जवाब
आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को पिछले साल ई-गवर्नेंस 2024 के लिए नेशनल अवार्ड मिला था। हालांकि उनका नाम ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर और कमीशनखोरी घोटाले में भी आया था। मनीष रंजन उस विभाग के सचिव रह चुके है। तत्कालीन मंत्री आलमगीर आलम और उसके ओएसडी के गिरफ्तारी के बाद वो ईडी के रडार पर आये थे।प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हे समन जारी कर उनसे पूछताछ भी की थी।