डेस्कः बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की चनपटिया विधानसभा सीट से 2020 में निर्दलीय लड़कर हारे चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप 2025 में जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। भाजपा छोड़कर जन सुराज में शामिल हुए कश्यप की टिकट को लेकर राज किशोर चौधरी से तकरार चल रही है, जो गुरुवार को प्रशांत किशोर की जनसभा से पहले खुलकर सामने आ गई। सभा के पंडाल में पोस्टर लगाने को लेकर मनीष के भाई करण कश्यप और चौधरी के समर्थकों में बहस हाथापाई में बदल गई। इससे गुस्साए मनीष कश्यप का पंडाल से कुर्सी फेंककर तमतमाते हुए निकलने का एक वीडियो वायरल है। वीडियो की पुष्टि Live Daink नहीं करता है। (वायरल वीडियो खबर के अंत में नीचे है)
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सूर्य कुमार यादव ने पहलगाम पीड़ितों को किया नमन, पाक कप्तान से नहीं मिलाया हाथ, कहा- कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर
गुरुवार को चनपटिया के कुड़ियाकोठी खेल मैदान में प्रशांत किशोर की जनसभा हुई थी। इससे पहले दोपहर करीब 12 बजे मनीष कश्यप और जन सुराज पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष राज किशोर चौधरी के समर्थक पोस्टर-बैनर लगाने को लेकर आपस में ही भिड़ गए। वायरल वीडियो में दोनों के समर्थक आपस में उलझते और हाथापाई करते दिख रहे हैं।
झारखंड में एक करोड़ का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन मारा गया, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
बताया जाता है कि प्रशांत किशोर की सभा वाली जगह पर राज किशोर चौधरी का बैनर-पोस्टर लगाया जा रहा था। मनीष कश्यप के भाई करण कश्यप भी समर्थकों के साथ सभा स्थल के पास बैनर-पोस्टर लगाने पहुंचे। राज किशोर चौधरी के समर्थकों ने करण को बैनर लगाने से मना कर दिया। इसको लेकर दोनों के समर्थक भिड़ गए। वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव करके दोनों को अलग कर दिया।
पीएम मोदी 36000 करोड़ की देंगे सीमांचल को सौगात, पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे शुभारंभ
इस बात की खबर मिलने पर मनीष कश्यप भी वहां पहुंच गए और अपने समर्थकों को पोस्टर लगाने को कहा। इसके बाद राज किशोर चौधरी के समर्थकों और कश्यप के बीच कहासुनी होने लगी। तब मनीष कश्यप गुस्से से तिलमिलाते हुए कुर्सी फेंक सभा स्थल से निकले और गाड़ी में बैठकर चले गए। उसके बाद करण कश्यप भी चले गए। हालांकि बाद में जब प्रशांत किशोर की सभा हुई तो मंच पर मनीष कश्यप नजर आए और भाषण भी किया।
#BREAKING | Manish Kashyap Throws Chairs & Walks Out of Jan Suraaj Rally, Brother Karan Beaten and Thrown Out by Supporters
Manish Kasyap’s brother was beaten and thrown out from the venue by Jan Suraaj supporters, while Manish Kashyap, not getting a place on the stage, threw a… pic.twitter.com/OkCQHTs5v1
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) September 13, 2025







