इंफाल : मणिपुर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के नाम से शुरू हुआ दूसरा चरण अपने तय समय से शुरू नहीं हो सका। मौसम की खराबी के वजह से दिल्ली से राहुल गांधी की फ्लाइट काफी देर से इंफाल के लिए रवाना हुई। राहुल गांधी ने देर से आने के लिए वहां मौजूद लोगों से माफी भी मांगी। अपनी यात्रा को शुरू करने से पहले उन्होने खोंगजोम वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शुरू की।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकलने से पहले राहुल गांधी और कांग्रेस अघ्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभा को भी संबोधित किया। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर के कोने कोने में नफरत फैल गई है, बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा नफरत वाली है। 29 जून को हुई हिंसा के बाद यहां के हालात काफी खराब हो गए है, लेकिन प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को यहां के लोगों का दर्द नहीं दिखता है, वो यहां के लोगों के आंसू पोछने अबतक नहीं आए।
राहुल ने आगे कहा कि 29 जून को मैं मणिपुर आया था। उस वक्त जो मैंने देखा-सुना, वो पहले कभी देखा-सुना नहीं था। 2004 से मैं राजनीति में हूं। पहली बार मैं हिंदुस्तान के एक प्रदेश में गया जहां सरकार नाम की संस्था तबाह हो गई है। मणिपुर में इतना कुछ हुआ, लेकिन आज तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री आपसे गले लगने, आपके आंसू पोंछने नहीं आए,शर्म की बात है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले, इस यात्रा में गरीबों, महिलाओं, बच्चों, पत्रकारों, छोटे व्यापारियों से मिले, आज फिर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे है, इसलिए सभी लोग उनके साथ खड़े होकर ताकत दिखाएं, ऐसी मेरी आशा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि ‘जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का,फिर देखना फ़िज़ूल है, कद आसमान का’ हम सभी को राहुल जी का धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि राहुल जी संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं और वह इस यात्रा के दौरान लोगों से मिलेंगे।