फलों का राजा माने जाने वाला आम सबको पसंद है। इसका सीजन खत्म होने के बाद भी मैंगो जूस और मैंगो पल्प जैसी चीजें हमेशा मिलती रहती हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को मैंगो जूस बेहद पसंद है, जिसे भारत में एक बेहतरीन कूल ड्रिंक माना जाता है। इसके मीठे और खट्टे स्वाद के साथ-साथ इसके पोषक तत्वों के कारण लोग इसे बड़े चाव से पीते हैं। लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने मैंगो जूस के चाहने वालों के होश उड़ा दिए हैं।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि मैंगो जूस असल में कैसे तैयार होता है। इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्रिएटर ने मैंगो जूस बनाने वाली फैक्ट्री का वीडियो शेयर किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पीले रंग का एक तरल पदार्थ, जिसमें न तो आम का कोई अंश है और न ही कोई प्राकृतिक सामग्री, उसे रंग, शुगर सिरप और दूसरे केमिकल्स के साथ मिलाकर मैंगो जूस के नाम से पैक किया जा रहा है।
बम्पर टच होने पर ऑडी वाले का वहशीपन, कैब ड्राइवर को उठाकर जमीन पर पटका; VIDEO
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इस तरल को प्लास्टिक की बाल्टियों में भरकर बड़े-बड़े कंटेनरों, टेट्रा पैक और बोतलों में भरा जा रहा है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जूस कैसे तैयार हो रहा है। इस वीडियो को “टेट्रा पैक मैंगो जूस” कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया और देखते ही देखते ये इंटरनेट पर वायरल हो गया।
लोगों ने इस वीडियो को देखकर खूब प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के जूस का सेवन सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह हो सकता है। इस वीडियो ने मैंगो जूस की गुणवत्ता और उसकी पैकेजिंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोच में पड़ गए हैं कि बाजार में मिलने वाला मैंगो जूस वाकई कितना सुरक्षित है।
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सोशल मीडिया पर चंपाई सोरेन ने बदल दी अपनी प्रोफाइल तस्वीर
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram