रांची : राज्य में जारी राजनीतिक हलचल के बीच सोमवार देर रात तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके स्थित आवास पर सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक हुई। माना ये जा रहा है कि इस बैठक में सत्तापक्ष के 30 से ज्यादा विधायक मौजूद थे। मंगलवार को भी सीएम हाउस में सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजद होंगे। कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मंगलवार को 2 बजे होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री खुद मौजूद रहेंगे। सूत्र बताते है कि सत्तापक्ष के सभी विधायकों को 31 जनवरी तक रांची में रहने को कहा गया है।
वही दूसरी ओर आज ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर दो बार पूछताछ के लिए पहुंचे लेकिन वहां मुख्यमंत्री नहीं मिले। ईडी के अधिकारी रात में मुख्यमंत्री के आवास से निकले और अपने साथ उनकी बीएमडब्लू कार ले गये। मुख्यमंत्री ने सोमवार को ईडी के अधिकारियों को मेल कर 31 जनवरी को पूछताछ का समय दिया है।