रांची : इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक हलकों से आ रही है जहा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालांकि इस बैठक में जेएमएम के प्रतिनिधि जरूर शामिल होंगे। जेएमएम की ओर से राजमहल सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और जेएमएम के केंद्रीय सचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बैठक में शामिल नहीं होने की वजह के रूप में विधानसभा का शीतकालीन सत्र और गुमला में होने वाली आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को बताया जा रहा है। जेएमएम की ओर से कहा गया है कि ये दोनों कार्यक्रम पहले से तय था इसलिए मुख्यमंत्री दिल्ली नहीं जा रहे है।
इससे पहले 6 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई विपक्षी दलों की बैठक में हेमंत सोरेन शामिल नहीं हुए थे हालांकि पार्टी की ओर से सांसद महुआ माजी जरूर बैठक में शामिल हुई थी। वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उस बैठक में शामिल नहीं हो पाये थे लेकिन जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह बैठक में मौजूद थे। मंगलवार को होने वाली बैठक में नीतीश कुमार और ममता बनर्जी दोनों विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल हो रहे है लेकिन हेमंत सोरेन की बैठक से दूरी के सियासी मायने निकाले जा रहे है।
मंगलवार को होने वाली बैठक से पहले I.N.D.I.A गठबंधन को झटका, हेमंत सोरेन नहीं होंगे बैठक में शामिल

Leave a Comment
Leave a Comment


