डेस्कः रविवार को ओडिशा में कटक के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ। कटक जिले में एसएमवीटी बेंगलुरू-कामाख्या एसी सुररफास्ट एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गई। कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने पर डीएम दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, 8 लोग घायल हैं, जिन्हें रेफर करने की जरूरत थी और उन्हें शिफ्ट कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
#WATCH कटक, ओडिशा: ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में नेरगुंडी स्टेशन के पास आज सुबह करीब 11:54 बजे 12551 बैंगलोर-कामाख्या AC सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, 8 लोग घायल हैं, जिन्हें रेफर करने की जरूरत थी और उन्हें शिफ्ट कर दिया गया है। pic.twitter.com/FuzYfZ2Rxe
— Live Dainik (@Live_Dainik) March 30, 2025
अमित शाह ने लालू यादव पर साधा निशाना, कहा-उनके शासनकाल को इतिहास में जंगलराज के रूप में जाना जाएगा
ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में नेरगुंडी स्टेशन के पास आज सुबह करीब 11:54 बजे 12551 बैंगलोर-कामाख्या AC सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।हादसे को लेकर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन बेंगलुरू से गोवाहाटी जा रही थी इसी दौरान ट्रेन डिरेल हो गई। किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है, राहत और बचाव कार्य जारी है। ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण नहीं पता चल पाया है।
रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन में लगी आग, कोच के अंदर शराब पीने के बाद सिगरेट जलाने से हुई घटना
रेलवे ने इस हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसका नंबर 8991124238 है। एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनों के मार्गो में परिवर्तन किया गया है। 12822 धौली एक्सप्रेस, 12874 नीलांचल एक्सप्रेस, 22606 पुरूलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट कर दिया गया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, “मुझे ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना की जानकारी है। CMO असम ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। हम प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगे।”