गिरिडीह– बगोदर थानाक्षेत्र के बनपुरा में हरदली नदी पर बनाए जा रहे पुल निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लोहे के राड़ को अपराधियों ने लूट लिया। निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूरों को पहले अपराधियों ने बंधक बनाया फिर राड़ ट्रक में लोड कर फरार हो गये।
घटना रविवार आधी रात की है जब अपराधियों ने पहले पुल निर्माण स्थल पर धावा बोला, फिर वहां मौजूद मजदूरों के हाथ-पैर बांधकर करीब ढ़ाई घंटे तक राड़ लूटकर ट्रक में लोड़ किया। 6 की संख्या में आये अपराधियों ने जिस झोपड़ी में मजदूर आराम कर रहे थे उसकी घेराबंदी की फिर करीब 12 लाख रूपये का राड़ लूटकर फरार हो गये। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने मजदूरों से मारपीट भी की। अपराधियों ने मजदूरों के मोबाइल भी छीन लिया जो घटनास्थल के कुछ दूर एक पेड़ के पास बरामद हुआ।
सोमवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की। घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर विधायक विनोद सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हे जल्द से जल्द मामले की जांच कर उद्भेदन करने की मांग की। सूचना मिलने के बाद बगोदर उपप्रमुख हरेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मजदूरों से बात की।