दुमका – एक महिला पीडीएस डीलर सुमरी महारानी के गले में चप्पलों की माला डालकर उसे गांव में घुमाया गया। झारखंड में आक्रोशित हुजूम ने अनाज नहीं मिलने पर मचाया बवाल। पीडीएस डीलर पीछले चार माह से अनाज का वितरण नहीं कर रही थी। पुलिस ने बताया कि गांव के लोगों ने यह आरोप लगाया है। मामला दुमका के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में सोमवार की है।
रांची में घूसखोर दरोगा गिरफ्तार, रातू थाना में तैनात सतेंद्र सिंह रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गुस्साये लोगों ने विरोध प्रदर्शन के तहत गोविंदपुर -साहेबगंज राजमार्ग आधे घंटे से अधिक समय तक ब्लॉक कर दिया था। राशन वितरण का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ और सड़क जाम हटा। स्थानीय खंड विकास अधिकारी गौतम मोदी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला ड़ीलर ने मई में केवल 60 फीसदी और जून में 7 फीसदी अनाज वितरित किया था। जिला आपूर्ति पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि उन्होने बीडीओ को 25 जून को राशन वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।