रांची: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी मंत्री बनने की तैयारी में लगे हुए है। आलमगीर आलम के इस्तीफे बाद बाद कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से खाली हुई सीट को लेकर इरफान अपने दावेदारी मजबूत मान रहे है। चंपाई सोरेन कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद लगाये इरफान मुख्यमंत्री की तारीफ करने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते है।
JMM विधायक Lobin Hembram के खिलाफ केस, दलबदल का चलेगा मामला
इरफान ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तारीफ करते हुए उन्हे सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री तक कह दिया। मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए इरफान ने कहा कि जनता ने जिस तरह से हमें सपोर्ट किया है उससे हमने यहां बीजेपी को हराने का काम किया है। हमारे से मुख्यमंत्री है आदरणीय चंपाई सोरेन वो कितना अनुभवी मुख्यमंत्री है। हमें तो लगता है कि ये जो मुख्यमंत्री है हमारे चंपाई सोरेन सबको पछाड़ न दे। राज्य में अबतक का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री है, ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा हमने, देखने में लगते है सीधे, ऐसा ऐसा भाजपा पर अटैक कर रहे है, ऐसा ऐसा तोहफा दे रहे है, जो हम लोग भी आश्चर्यचकित हो जा रहे है। युवाओं में खुशी की लहर है, माताओं में खुशी की लहर है, बहनों में खुशी की लहर है। एक एक हजार रूपया, हर गृहणी को, हर माताओं को , हर बहनों को देने जा रहे है। ये कम बड़ी बात नहीं है, राहुल जी ने कहा था हम खटाखट खटाखट एक लाख रूपया महिलाओं को देंगे, उसी का काम हमारे मुख्यमंत्री जी कर रहे है, सबको एक एक हजार रूपया खटाखट खटाखट देने जा रहे है।