पटना : नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए की सरकार अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ का मॉडल अपनाने जा रही है। नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाले कैबिनेट ने इसको लेकर फैसला कर लिया है।
यूपी के तर्ज पर अब बिहार में भी माफियाओं से निपटने के लिए नया कानून बनाने की तैयारी हो गई है। सरकारी राशि में गड़बड़ी करने वाले माफिया पर नकेल कसने की तैयारी पुख्ता कर ली गई है। जमीन माफिया, बालू माफिया, शराब माफिया के खिलाफ अब बिहार में सख्त कानून होगा। इस कानून के बनने के बाद किसी भी तरह के करप्शन को सीरियस क्राइम के कैटोगिरी में रखा जा सकता है। नीतीश कुमार की अगुवाई वाली कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है। इसी बजट सत्र में विधानसभा में ये लेकर आ रही है।