गिरिडीह : जिले के बगोदर थानाक्षेत्र के जरमुने दलित टोला में नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गोली नाबालिग के सिर में बहुत नजदीक से मारी गई है। हत्या के बाद नाबालिग की मां थाने पहुंची और कहा कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी मां फरजाना खातून को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
शनिवार रात जरमुने दलित टोली में गोली चलने की बहुत तेज आवाज हुई। आस पास के लोग गोली चलने वाली जगह पहुंचे तो देखा घर में नाबालिग लड़की रूकसार परवीन का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लड़की के शव को कब्जे में लिया।
वही घटना के बाद नाबालिग की मां फरजाना बगोदर थाना पहुंची और उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। उसने हत्या करने की वजह नहीं बताई, बेसुध हालात में आरोपी मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हथियार अभी तक नहीं मिली है। लड़की का पूरा परिवार जरमुने दलित टोला में किराये के मकान में बीते तीन साल से रह रहा था। घर में नाबालिग की मां और पिता भी रहते थे। पिता अंजाम खान मैकेनिक का काम करते है।
पूरे मामले पर बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि किशोरी की गोली मारकर हत्या की गई है। उसकी मां ने थाने पहुंचकर बताया कि उसने बेटी की हत्या की है। उन्होने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जल्द ही पूरे मामले पर खुलासा करेगी। पुलिस इस मामले को ऑनर किलिंग के एंगल से भी देख रही है।