रांचीः दुमका में बीजेपी का झंडा बुलंद करने वाली लुईस मरांडी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है और झारखंड मुक्ति मोर्चा ज्वाइन कर लिया । हेमंत सोरेन आवास पर पहुंच कर लुईस मरांडी ने तीर-धनुष का दामन थाम लिया । लुईस मरांडी टिकट कटने से नाराज बताई जा रही हैं । उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिख कर अपनी नाराजगी जताई है ।
हेमंत सोरेन के आवास पर लुईस मरांडी के साथ बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षांडगी, जेवीएम नेता चुन्ना सिंह और गणेश महली जेएमएम में शामिल हो गए । एक ही दिन में इतने नेताओं के शामिल होने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है ।
डॉक्टर लुईस मरांडी ने बीजेपी अध्यक्ष के नाम लिखी चिट्ठी में पार्टी के अंदर साजिश, गुटबाजी और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है । उन्होंने दुमका से टिकट काटे जाने का विरोध दर्ज कराते हुए अपनी व्यथा व्यक्त की है ।
बहरागोड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक और युवा, जुझारू नेता @KunalSarangi का झामुमो परिवार में पुनः स्वागत है।
जोहार! pic.twitter.com/YqCecxkYZc— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 21, 2024
भाजपा नेता आदरणीय श्री बास्को बेसरा जी का झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत है।
जोहार! pic.twitter.com/Q9rBpoTHst— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 21, 2024