अररिया : इस वक्त की बड़ी खबर अररिया से आ रही है जहां लूट की एक बड़ी घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक से हथियार बंद अपराधियों ने 90 लाख रूपये से अधिक की रकम लूट ली।
मंगलवार सुबह बैंक खुलने के बाद हथियार से लैस अपराधी बैंक में घुसे और एक कमरे में बैंक कर्मी और ग्राहकों को बंद कर दिया। इसके बाद गन प्वाइंट पर अपराधी बैंक से 90 लाख रूपये से ज्यादा की रकम लूटकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को लूट की घटना के बारे में जानकारी दी गई इसके बाद पुलिस ने कमरे में बंद बैंककर्मियों को बाहर निकाला। पुलिस घटना के बारे में बैक में मौजूद कर्मी और ग्राहकों से जानकरी ले रही है और सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है।जानकारी के मुलाबिक 6 की संख्या में आये अपराधियों ने पूरी घटना कों अंजाम दिया है।
बिहार में लूट की बड़ी घटना, एक्सिस बैंक से 90 लाख लूटकर भागे बदमाश

Leave a Comment
Leave a Comment