दिल्ली: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राज्यसभा की दस सीटें खाली हो गई है। इन सभी 10 सांसदों ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। बिहार से राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई है। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पाटलिपुत्रा सीट पर जीत दर्ज की तो पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर ने नवादा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार को हराया था।
Gaya और Koderma के बीच रेलवे ट्रैक पर बम की सूचना, हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोका गया
इसके साथ ही असम के दो, महाराष्ट्र के दो, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा से एक-एक राज्यसभा सीट खाली हुई है। असम से सर्वानंद सोनेवाल और कमाख्या प्रसाद तासा ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान से राज्यसभा सदस्य केसी वेणुगोपाल ने केरल में लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश, पियूष गोयल और उदयाराजे भोषले ने महाराष्ट्र एवं बिपलव कुमार देव ने त्रिपुरा से लोकसभा सीट में जीत दर्ज की है, इसलिए राज्यसभा के सदस्य रहे इन सब सदस्यों की सीट खाली हो गई है, चुनाव आयोग इन सीटों पर जल्द चुनाव करायेगा।