रांची : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जेएमएम के वरिष्ठ नेताओं और कई जिलों से आये कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होने जेएमएम कार्यकर्ताओं के बीच नया जोश भरने हुए कहा कि वो सरकार की उपलब्यिं को जनता तक पहुंचाये। सरकार की जो योजनाएं चल रही है उससे जनता को जोड़े ताकि उन योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके।
उन्होने जेएमएम के कार्यकर्ता संवाद में अलग अलग जिलों से आये अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड के वीर शहीदों और आंदोलनकारियों के अथक संघर्ष और बलिदान के बाद हमें अलग राज्य मिला। उसी को आपकी सरकार संवारने का काम कर रही है।
आप देख रहे हैं पूरे राज्य में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर उत्सव सा माहौल है। लाखों लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है। लाखों लोग विभिन्न योजनाओं से भी जुड़ रहे हैं।
आप सभी अपने क्षेत्रों में आमजन को राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने का काम करें। जरूरतमंद लोगों को शिविरों के जरिए योजनाओं से जोड़ने का भी काम करें।
लोकसभा चुनाव को लेकर हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ता संवाद में JMM नेताओं को दिया मंत्र, जनता को योजनाओं से जोड़ने का करें काम

Leave a Comment
Leave a Comment