रांची/पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बीजेपी से निकल कर आ रही है, जहां पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है। लक्ष्मीकांत वाजपेय को झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है, वही विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को बिहार चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है।
बिहार सरकार में मंत्री रहे मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल का प्रभारी , आशा लाकड़ा और अमित मालवीय को बंगाल का सह प्रभारी बनाया गया है। वैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का और बिहार से विधानपार्षद दिलीप जायसवाल को सिक्कम का प्रभारी बनाया गया है।